New Update
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
देश की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने इजरायल से बराक मिसाइल और रूस से वायुसेना के लिए गाइडेड बम खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दोनों सौदे की अनुमानित कीमत करीब 1714 करोड़ रुपये है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इजरायल से राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम डील के तहत 131 बराक मिसाइल खरीदी जाएगी जिसकी लागत करीब 460 करोड़ रुपये होगी।
ये मिसाइल जमीन से हवा में मार करेगी जिसे समुद्री लड़ाकू जहाजों पर तैनात किया जाएगा। यह एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है जो दुश्मन के जहाज से छोड़ गए मिसाइल को हवा में ही मार गिरायेगा।
और पढ़ें: सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे
इन मिसाइलों के अलावा रक्षा मंत्रालय ने रूस से 240 गाइडेड बम खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है जिसका इस्तेमाल वायु सेना करेगी। इस सौदे की कीमत करीब 1254 करोड़ रुपये है और जेएससी रोजोनबोरोन कंपनी इसे भारत में निर्यात करेगी। इस गाइडेड बम का इस्तेमाल वायु सेना करती है क्योंकि इसका निशाना अचूक माना जाता है।
रक्षा मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक बमों की इस खरीद से वायुसेना के शस्त्रागार में गाइडेड बमों की कमी पूरी होगी और वायुसेना की आक्रमता और मजबूती बढ़ेगी।
और पढ़ें: दिल्ली और उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, कई फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau