दिल्ली में आज कमांडर लेवल सम्मेलन का दूसरा दिन है. चार दिवसीय इस सम्मेलन को आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. सम्मेलन में पूर्वी लद्दाख समेत चीन से लगी LAC के इलाकों पर देश की युद्धक तैयारियों की समीक्षा की जा सकती है. कमांडर लेवल के इस सम्मेलन में भारतीय सेना में कॉलेजियम के विचार-विमर्श के माध्यम से महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं.
इस सम्मेलन की अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे कर रहे हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीडीएस जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया भी मंगलवार को कमांडरों को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau