रक्षामंत्री का कार्यभार संभालते ही एक्शन में राजनाथ सिंह, आज करेंगे सियाचिन का दौरा

इसके चलते राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा व्यवस्था के हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
रक्षामंत्री का कार्यभार संभालते ही एक्शन में राजनाथ सिंह, आज करेंगे सियाचिन का दौरा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

मोदी सरकार में गृहमंत्रालय से रक्षामंत्री बनते ही राजनाथ सिंह एक्सन में दिख रहे हैं. इसके चलते राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा व्यवस्था के हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सियाचिन आधार शिविर जाएंगे और वहा तैनात सैनिकों से मुलाकात करेंगे. राजनाथ पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. रक्षामंत्री का राष्ट्रीय राजधानी के बाहर यह पहला दौरा होगा. रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र का दौरा करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नित्यानंद राय के बाद अब बिहार BJP के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं ये नेता

अपने दौरे के दौरान वह एक अग्रिम चौकी पर जवानों से बातचीत करेंगे और सियाचिन युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह सियाचिन आधार शिविर में भी जवानों से बातचीत करेंगे". सूत्रों के अनुसार, सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे. सिंह को लद्दाख क्षेत्र में और सियाचिन ग्लेशियर इलाके में सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी जाएगी.

सियाचिन ग्लेशियर हिमालय के पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रंखला में स्थित है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा समाप्त होती है. सेना ने इस इलाके में एक ब्रिगेड तैनात कर रखे हैं, जहां कुछ चौकियां 6,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. सियाचिन ग्लेशियर पर 13 अप्रैल, 1984 से ही सेना का नियंत्रण है, जब पाकिस्तानी सेना को हरा कर चोटी पर कब्जे के लिए 'ऑपरेशन मेघदूत' (एक सैन्य कार्रवाई का कूट नाम) लांच किया गया था. रक्षामंत्री सियाचिन ग्लेशियर के आसपास के इलाकों का भी दौरा कर सकते हैं. सिंह ने शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से कहा था कि वे सभी डिविजनों पर विस्तृत प्रस्तुतियां तैयार करें और अपेक्षित परिणाम हासिल करने के लिए समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित करें.

Source : News Nation Bureau

Defense Minister Modi Government Narendra Modi Siachen rajnath-singh Defense Minister Rajnath Singh
      
Advertisment