रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Rajnath Singh tests positive for corona : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से 70 वर्षीय राजनाथ सिंह ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.

Rajnath Singh tests positive for corona : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से 70 वर्षीय राजनाथ सिंह ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Rajnath Singh tests positive for corona : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से 70 वर्षीय राजनाथ सिंह ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि आज मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूं और होम क्वारंटाइन में हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करा लें. 

Advertisment

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई नेता भी कोरोना पॉजिटिव भी हो चुके हैं. आपको बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन से 12.5 प्रतिशत ज्यादा है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को साझा किए. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में 146 लोगों की मौत हुई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है.

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7,23,619 हो गए हैं, जिससे देश में कुल पॉजिटिव मामलों की दर 1.66 प्रतिशत हो गई है. इस बीच, ओमिक्रॉन मामले की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है, जिनमें से 1,552 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 27 राज्यों ने नए वेरिएंट के मामलों की सूचना दी है. बीते 24 घंटों में 46,569 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,45,00,172 हो गई है.

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh rajnath singh covid positive rajnath singh corona positive rajnath singh tweet rajnath singh coronavirus positive rajnath singh latest news
      
Advertisment