राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया, कहा- परेशान करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया, कहा- परेशान करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हम किसी को परेशान नहीं करते हैं, लेकिन यदि कोई हमें परेशान करता है तो हम उसे शांति बैठने भी नहीं देंगे. राजनाथ सिंह ने कोल्लम में कहा, पड़ोसी देश के आतंकवादी कच्छ से केरल तक फैली हमारी तटरेखा पर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःविधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत गई कांग्रेस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि जो देश अपने जवानों के बलिदान को याद नहीं रखता है, उसका दुनिया में कहीं सम्मान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हम तटीय एवं समुद्री सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, इसलिए कच्छ से लेकर केरल तक सुरक्षा बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ेंःहमीरपुर में खिला 'कमल', उपचुनाव में भारी मतों से जीते बीजेपी के युवराज सिंह

इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद से भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहता है, लेकिन भारत ने कभी उसकी संप्रभुता को चुनौती नहीं दी. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को चेताया था कि वह 1971 की गलती को नहीं दोहराए. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए और बांग्लादेश के रूप में नया देश सामने आया.

pakistan rajnath-singh jammu-kashmir imran-khan Article 370 Defence Minister
Advertisment