/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/43-manohar.jpg)
परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। पर्रिकर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर बनाए गए सिद्धांत (पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति) की वजह से हमारी ताकत कमजोर पड़ जाती है।
पर्रिकर ने कहा, 'अगर लिखे गए सिद्धांत पर आप टिके होते हैं तो मुझे लगता है कि आप अपनी ताकत कम कर रहे होते हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे कहना चाहिए कि हम एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और मैं इसका इस्तेमाल गैर जिम्मेदार तरीके से नहीं करूंगा।'
#WATCH: Defence Minister Manohar Parrikar answers a question on nuclear strategy pic.twitter.com/1f0lTJaJw9
— ANI (@ANI_news) November 10, 2016
भारत परमाणु हथियारों के मामले में पहले इस्तेमाल नहीं करने के सिद्धांत का पालन करता है। इसका यह मतलब है कि भारत कभी भी किसी देश के खिलाफ पहले परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करेगा और साथ ही उन देशों के खिलाफ भी परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करेगा जो परमाणु शक्ति से विहीन है। हालांकि पर्रिकर ने तत्काल इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि यह उनका निजी विचार है और सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
This is my thinking. Some may say that Parrikar says nuclear doctrine has changed, it has not changed in any Govt policy: Manohar Parrikar pic.twitter.com/RSTTiUEVxQ
— ANI (@ANI_news) November 10, 2016
पर्रिकर के बयान के बाद रक्षा मंत्रालय ने हरकत में आते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पर्रिकर का बयान उनका निजी विचार है और यह भारत की आधिकारिक नीति नहीं है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 'जो उन्होंने कहा उसका मतलब यह है कि भारत एक जिम्मेदार शक्ति है और उसे पहले इस्तेमाल की बहस में नहीं पड़ना चाहिए।'
MoD Statement: What Defence Minister Parrikar said was his personal opinion and not official position.
— ANI (@ANI_news) November 10, 2016