रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की सफाई, हथियारों की कमी पर CAG रिपोर्ट को हमने गलत नहीं कहा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि हथियारों की कमी को लेकर सीएजी रिपोर्ट पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया ने उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की सफाई, हथियारों की कमी पर CAG रिपोर्ट को हमने गलत नहीं कहा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि हथियारों की कमी को लेकर सीएजी रिपोर्ट पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया ने उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

Advertisment

रक्षा मंत्री ने कहा कि एक पत्रकार से बातचीत में उन्होंने आर्मी के लिए हथियारों की उपलब्धता का जिक्र किया था, लेकिन नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा था।

सीतारमण ने कहा, 'मैंने कैग की बात नहीं की थी। आप अपने शब्दों को मेरे मुंह में नहीं डालिए।'

दरअसल इससे पहले खबर आई थी की निर्मला सीतारमण ने हथियारों की कमी पर सीएजी रिपोर्ट को गलत ठहराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएजी की रिपोर्ट पर सीतारमण ने कहा था, 'यह गलत तथ्य है। इस पर चर्चा करना अनावश्यक होगा, जिसमें सेनाओं के पास युद्ध की स्थिति में मात्र दस दिन के लिए गोलाबारूद होने की बात कही गई थी।'

उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री का पदभार संभालने के बाद उन्होंने इस मामले में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, विशेषज्ञों से चर्चा की है।

और पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षा मंत्री का पदभार, बोलीं- मेरी प्राथमिकता सशस्त्र सेना बल

जुलाई में सीएजी ने रिपोर्ट दिया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय सेना गोला-बारूद की भयंकर कमी से जूझ रही है, खासकर तोपों के गोलों की भारी कमी है। युद्ध के 152 प्रकार के विस्फोटकों में से 121 पूर्ण युद्ध लड़ने के लिए न्यूनतम स्तर की जरूरत को भी पूरा नहीं कर पाती है।

सेना एवं आयुध फैक्ट्रियों पर संसद में पेश अपनी हालिया रिपोर्ट में सीएजी ने कहा था कि युद्ध अपव्यय रिजर्व (डब्ल्यूडब्ल्यूआर) में पिछले कुछ वर्षो में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई। डब्ल्यूडब्ल्यूआर के तहत पूर्ण युद्ध के लिए 40 दिनों के गोला-बारूद के संग्रह की जरूरत होती है।

और पढ़ें: 7 सांसद और 98 विधायकों की संपत्ति में बढोत्तरी, इनकम टैक्स करेगी जांच

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitharaman report Defence Minister CAG Ammunition
      
Advertisment