रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को शहीद राइफलमैन औरंगजेब के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। जम्मू एवं कश्मीर में 15 जून को आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी।
रक्षा मंत्री बुधवार सुबह जम्मू पहुंची और राजौरी जिले के मेंढर इलाके में शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।
निर्माला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं शहीद के परिवार के साथ कुछ समय बिताने आई हूं और मैं जिस संदेश के साथ आई हूं, वह यह है कि शहीद सैनिक पूरे देश के लिए प्रेरणा है।'
शहीद के पिता ने भी सेना में रहकर देश की सेवा की है।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी सोमवार को परिवार से मुलाकात की थी।
आर्मी चीफ बिपिन रावत से मुलाकात के बाद औरंगजेब के पिता ने कहा था, वह हमसे मिलने और हमारा दर्द बांटने आए थे।'
इसे भी पढ़ेंः शहीद औरंगजेब के परिवार वालों से मिले आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में औरंगजेब की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
ईद का त्यौहार मनाने के लिए अन्य सैनिकों के साथ निजी वाहन से शोपियां जाते समय आतंकवादियों ने उनका रास्ता रोक लिया था। शोपियां जाकर वे दूसरे वाहन से पुंछ स्थित अपने घर के लिए निकलने वाले थे।
उनका अपहरण करने वाले आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें शहीद ने निर्भीकता से स्वीकार किया कि वह भारतीय सेना का जवान है और उसने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में हिस्सा लिया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau