जम्मू-कश्मीर में सीमा के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा करने वाली पहली रक्षा मंत्री बनी निर्मला सीतारमण

राज्यपाल और रक्षा मंत्री ने विशेषकर घुसपैठ के बढ़ते प्रयासों के संदर्भ में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के प्रभावी प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण अंतर-संबंधित मुद्दों और आतंक रोधी अभियानों पर चर्चा की।

राज्यपाल और रक्षा मंत्री ने विशेषकर घुसपैठ के बढ़ते प्रयासों के संदर्भ में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के प्रभावी प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण अंतर-संबंधित मुद्दों और आतंक रोधी अभियानों पर चर्चा की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में सीमा के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा करने वाली पहली रक्षा मंत्री बनी निर्मला सीतारमण

सुरक्षा हालात का जायजा लेने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ सुरक्षा हालात पर चर्चा की। एक बयान में कहा गया, 'सीतारमण ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ यहां राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ चर्चा की।'

Advertisment

इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात का जायजा लिया। उन्होंने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के साथ पाकिस्तान सीमा से सटे बलबीर फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात 28 वी इन्फेंट्री के जवानों से मुलाकात की। निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी रक्षा मंत्री बन गई हैं जिन्होंने फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया।

दौरो को लेकर राज्यपाल दफ्तर से बयान जारी कर कहा गया, 'राजभवन में उनके पहुंचने पर राज्यपाल ने उनकी अगवानी की। रक्षा मंत्री ने मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दीं।'

राज्यपाल और रक्षा मंत्री ने विशेषकर घुसपैठ के बढ़ते प्रयासों के संदर्भ में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के प्रभावी प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण अंतर-संबंधित मुद्दों और आतंक रोधी अभियानों पर चर्चा की।

उन्होंने इस साल अक्टूबर- दिसंबर में होने वाले शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों पर भी विस्तृत चर्चा की।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन शुरू

बयान में कहा गया, 'जम्मू एवं कश्मीर में महत्वपूर्ण सड़क नेटवर्को की मरम्मत और रणनीतिक संपर्को को मजबूत करने की बहुत जरूरत है, विशेषकर लद्दाख क्षेत्र में। इस पर चर्चा की गई।'

राज्यपाल ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए सेना के प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ सहयोग से कार्य करने की सराहना की।

Source : IANS

nirmala-sitharaman Jammu and Kashmir Satyapal Malik
      
Advertisment