logo-image

भारतीय नौसेना को लगेंगे पर, नौसेना के लिये खरीदे जाएंगे 111 नए हेलीकॉप्टर, 21,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

पिछली बार रक्षा मंत्रालय ने अग्रिम युद्धपोत के लिए नौ एक्टिव टोड ऐरे सोनर सिस्टम की खरीदारी के लिए 450 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की भी मंजूरी दी थी।

Updated on: 25 Aug 2018, 06:55 PM

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुये शनिवार को भारतीय नौसेना के लिये 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी दे दी। इसके अधिग्रहण की लागत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने करीब 46,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी, जिसमें हेलीकॉप्टर की खरीद भी शामिल है। रक्षा क्रय परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया। डीएसी रक्षा खरीद मामलों पर निर्णय लेने वाला मंत्रालय का शीर्ष निकाय है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'डीएससी ने 21,000 करोड़ से अधिक की लागत से भारतीय नौसेना के लिये 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे दी है।'

और पढ़ेंः बाढ़ प्रभावित कोडागू दौरे पर गईं निर्मला सीतारमण, मंत्री से हुई बहस

अधिकारी ने कहा कि डीएसी ने करीब 24,879 करोड़ रुपये के कुछ अन्य रक्षा खरीद प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी है। इसमें थल सेना के लिये 150 पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और विकसित 155 एमएम वाली उन्नत तोपों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है। इसकी लागत करीब 3,364 करोड़ रुपये है।