सर्जिकल स्ट्राइक के पहली सालगिरह पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार और शनिवार दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।
रक्षा मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीमाओं पर सैनिकों की तैयारियों और दूरवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा की समीक्षा करेंगी।
निर्मला सीतारमण का जम्मू-कश्मीर का यह दौरा रक्षा मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद पहला है।
रक्षा मंत्री घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों, भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करेंगी।
सूत्रों की मानें तो, सीतारमण के साथ इस दौरे पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau