/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/12/48-sitharaman.jpg)
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने चीन की यात्रा पर जा रही हैं। डोकलाम के बाद दोनों देशों के बीच आए तनाव को देखते हुए इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा, 'हां! संभवतः किसी समय अप्रैल में'
हालांकि उन्होंने इस यात्रा के एजेंडे का खुलासा नहीं किया।
पिछले साल अगस्त में भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा। इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आ गई।
डोकलाम से दोनों देशों की सेनाएं हट गई हैं लेकिन संबंधों में इस मुद्दे को लेकर तनाव अब भी बरकरार है। वैसे इस घटना के बाद से दोनों देशों के उच्च-अधिकारियों के बीच बातचीत बढ़ी है।
और पढ़ें: चीन ने भारत के सकारात्मक रवैये का किया स्वागत, कहा- परस्पर विश्वास बढ़ाने की जरूरत
पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की थी। इसके अलावा आरआईसी की बैठक के दौरान चीन के विदेश मंत्री ने भारत की यात्रा भी की थी।
पिछले महीने विदेश सचिव विजय गोखले भी चीन की यात्रा पर थे और वांग से बातचीत भी की थी।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जून में चीन जाएंगे वहां वो शांघाइ कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
राफेल डील पर पूछे गए एक सवाल पर सीतारमण ने कहा कि सरकार ने इस डील से संबंधित सभी सवालों के जवाब कांग्रेस को दिये हैं।
कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि राफेल डील में बदलाव कर मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के दौरान तय रेट से ज्यादा महंगा फाइटर जेट खरीद को मंजूरी दी है।
और पढ़ें: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा इंडियन साइंस कांग्रेस में हिस्सा नहीं लेंगे
Source : News Nation Bureau