घाटी में हालात का जायजा लेने पर्रिकर जाएंगे कश्मीर

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख पाकिस्तान की तरफ से जारी सीजफायर को लेकर बॉर्डर इलाके में सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
घाटी में हालात का जायजा लेने पर्रिकर जाएंगे कश्मीर

उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बाद पहली बार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर उरी दौरे पर जाएंगे। पर्रिकर के साथ आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख पाकिस्तान की तरफ से जारी सीजफायर को लेकर बॉर्डर इलाके में सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे।

Advertisment

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख नियंत्रण रेखा पर बनी कई चौकियों का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान वह वरिष्ठ कमांडरों के साथ आर्मी की तैयारियों का जायजा भी करेंगे। इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री पर्रिकर ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बिगड़ते हालात की समीक्षा की थी। इस दौरान एनएसए डोभाल भी मौजूद थे।

मंगलवार को ही सीमा पर से जारी गोलीबारी में आठ नागरिक मारे गए थे और 22 लोग घायल हो गए थे। भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं।

Source : News Nation Bureau

Army Chief Manohar Parrikar Defence Minister general dalbir singh suhag
      
Advertisment