तय समय से पहले फ्रांस सप्लाई करेगा राफेल विमानः पर्रिकर

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि फ्रांस तय समय से पहले भारत को राफेल विमान की सप्‍लाई कर देगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा, ''राफेल विमान की स्पलाई फ्रांस से तय समय से पहले कर देगा।''

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि फ्रांस तय समय से पहले भारत को राफेल विमान की सप्‍लाई कर देगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा, ''राफेल विमान की स्पलाई फ्रांस से तय समय से पहले कर देगा।''

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तय समय से पहले फ्रांस सप्लाई करेगा राफेल विमानः पर्रिकर

राफेल विमान (फाइल फोटो)

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि फ्रांस तय समय से पहले भारत को राफेल विमान की सप्‍लाई कर देगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा, ''राफेल विमान की स्पलाई फ्रांस से तय समय से पहले कर देगा।''

Advertisment

ऐसा माना जा रहा है कि 7.87 बिलियन यूरो के इस करार से भारत वायुसेना काफी मजबूत हो जाएग। यह विमान हवा से हवा में मार करने वाली अत्‍याधुनिक मिसाइल मीटीअर मिसाइल से लैस होंगे।

इसे भी पढ़ें, अपनी शर्तों पर 'राफेल' खरीदेगा भारत, ये है विमान की खासियत

इसे भी पढ़ें, क्या है राफेल विमान की खासियत

विमान में तैनात मिसाइल की रेंज करीब 150 किमी है। इस कारण भारत इन विमानों के आ जाने के बाद काफी मजबूत होगा और साथ ही भारतीय वायुसेना की वर्षों की कमी पूरी हो सकेगी।

Source : News Nation Bureau

INDIA Manohar Parrikar Rafale Deal
      
Advertisment