logo-image

राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, सैनिक स्कूलों में बालिकाओं को मिलेगा एडमिशन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने 2021-22 सत्र से मिजोरम (Mizoram) के सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के प्रवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

Updated on: 18 Oct 2019, 06:00 PM

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने 2021-22 सत्र से मिजोरम (Mizoram) के सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के प्रवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद सैनिक स्कूल छिंगछिप में दो वर्ष पहले बालिकाओं के प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक स्कूलों (Sainik School) में बालिकाओं के प्रवेश के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. यानी की अब लड़कियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर सकती है.