आतंकी संगठनों द्वारा सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की खबर मिलने के बाद सेना ने पंजाब और जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा बलों ने इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. वायु सेना ने पठानकोट और जम्मू एयरबेस के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हाल में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे. अब सेना को इलाके में घुसपैठ की जानकारी मिली है. इससे पहले भी सेना द्वारा अलर्ट जारी किया गया था लेकिन तब अलर्ट का लेवल कम था. इस सेना ने ताजा इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया है. सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. वायु सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से है अलर्ट
जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से ही अलर्ट बना हुआ है. अब सेना को आंशका है कि पड़ोसी से आतंकी संगठन घुसपैठ कर आतंकी हमले को अंजाम देकर माहौल खराब कर सकते हैं।
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो