नए हथियारों से लैस होगी सेना, 72 हजार असॉल्ट और 94 हजार कार्बाइन राइफल खरीदने को मिली मंजूरी

भारतीय सेना के लिए 72 हजार चार सौ असॉल्ट राइफलों और 93 हजार 895 क्लोज क्वार्टर बैटल (CQB) कार्बाइन खरीदी जाएगी।

भारतीय सेना के लिए 72 हजार चार सौ असॉल्ट राइफलों और 93 हजार 895 क्लोज क्वार्टर बैटल (CQB) कार्बाइन खरीदी जाएगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नए हथियारों से लैस होगी सेना, 72 हजार असॉल्ट और 94 हजार कार्बाइन राइफल खरीदने को मिली मंजूरी

भारतीय सेना (फाइल फोटो)

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस बात पर मुहर लगी की भारतीय सेना के लिए 72 हजार चार सौ असॉल्ट राइफलों और 93 हजार 895 क्लोज क्वार्टर बैटल (CQB) कार्बाइन खरीदी जाएगी।

Advertisment

सरकार के इस फैसले से सेना को नए हथियारों की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने सेना के लिए हथियारों की खरीद को मंजूरी दे दी है। हथियार खरीदने में करीब 3,547 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में फास्ट ट्रैक आधार पर हथियारों को खरीदने का फैसला किया गया।

रक्षा मंत्रालय की माने तो नए हथियार असॉल्ट राइफलें और क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन इंसास राइफलों की जगह लेंगी। जल्द ही हथियारों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर भड़का चीन, कहा सीमा पर बढ़ सकता है तनाव

इंसास को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने साल 1990 में विकसित किया था। नया कार्बाइन नजदीक के दुश्मनों से मुकाबला करने में काफी सक्षम है।

गौरतलब है कि हाल ही में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को असॉल्ट राइफलों से लैस किया जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitharaman indian-army DAC assault rifles carbines
      
Advertisment