logo-image

मानहानि मामले में राहुल को राहत, 17 जनवरी तक के लिए सुनवाई स्थगित

मानहानि के मामले में कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को राहत मिली है। महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को अगले साल 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Updated on: 27 Oct 2017, 12:26 PM

highlights

  • मानहानि के मामले में कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को राहत मिली है
  • महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को अगले साल 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है

नई दिल्ली:

मानहानि के मामले में कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को राहत मिली है। महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को अगले साल 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।

अदालत ने अगली सुनवाई में राहुल गांधी को मौजूद रहने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि साल 2014 में एक चुनावी रैली में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया था। 

और पढ़ें: राहुल ने कहा-मोदी सरकार निगरानी के लिए कर रही आधार का इस्तेमाल

राहुल के इस बयान के बाद संघ के एक स्थानीय पदाधिकारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में राहुल अक्टूबर महीने में भिवंडी की अदालत में पहले पेश हुए थे, और उन्हें जमानत मिल गई थी।

और पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर ने राहुल से पूछा- शादी कब करेंगे? मिला ये जवाब