अरूण जेटली मानहानि मामले में केजरीवाल की याचिका पर हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला

25 जुलाई को हाई कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

25 जुलाई को हाई कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अरूण जेटली मानहानि मामले में केजरीवाल की याचिका पर हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला

File Photo- Getty images

पटियाला हाउस कोर्ट में सीएम केजरीवाल के खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि मामले पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के खिलाफ निचली अदालत में आपराधिक मानहानि की याचिका दायर की थी। जिसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगाने वाली याचिका दायर की।

Advertisment

25 जुलाई को हाई कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 19 मई के पटियाला कोर्ट के उस फैसला को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने मामले की सुनवाई तब तक टालने से इनकार किया गया है, जब तक हाई कोर्ट 10 करोड़ के सिविल मानहानि मामले में कोई फैसला नहीं सुनाता है।

मुख्यमंत्री की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को कहा था कि एक ही मसले पर सिविल और आपराधिक दो मामले दायर किए गए हैं। इसमें से एक मामले में सुनवाई पर रोक लगाई जा सकती है। वहीं जेटली के वकील हरिश साल्वे और सिद्धार्थ लूथरा का तर्क था कि वर्तमान समय में शब्द तलवार से अधिक ताक़तवर होते हैं। लिहाज़ा अगर दोनों मामले अलग-अलग चलते हैं तो भी मुख्यमंत्री के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

इस मामले में अरविंद केजरीवाल के अलावा आप नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, राघव चड्ढा, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी आरोपी हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिसंबर 2015 में मुख्यमंत्री और कुछ आप नेताओं ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ बयानबाजी की थी।

जिसके बाद वित्तमंत्री ने हाई कोर्ट में सिविल और पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मामला दायर किया था।

Source : News Nation Bureau

Defamation Case kejriwal HC pronounce decision
Advertisment