कोर्ट में बोले दीप सिद्धू के वकील- CCTV-Video हैं तो रिमांड की क्या जरूरत

दिल्ली पुलिस ने पंजाबी अभिनेता से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू गिरफ्तारी कर तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रज्ञा गुप्ता की कोर्ट में दीप सिद्धू की रिमांड को लेकर सुनवाई चल रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Deep Sidhu

दीप सिद्धू( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस ने पंजाबी अभिनेता से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू गिरफ्तारी कर तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रज्ञा गुप्ता की कोर्ट में दीप सिद्धू की रिमांड को लेकर सुनवाई चल रही है. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में कहा कि ट्रैक्टर रैली में हुए दंगे में दीप सिद्धू सबसे आगे था, इसलिए उसकी 10 दिनों की रिमांड चाहिए. सिद्धू के वकील ने पुलिस की रिमांड की मांग का विरोध किया. उन्होंने कहा कि रिमांड की ज़रूरत ही नहीं है. जज ने कोर्ट रूम में भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन करने को कहा है. 

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि दीप सिद्धू के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत है. घटना के वक्त उसकी मौजूदगी को साबित करने के लिए उसकी रिमांड जरूरी है. साथ ही पुलिस ने कहा कि पूछताछ के लिए दीप सिद्धू की रिमांड चाहिए. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान उसने लोगों को भड़काया था, जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया. उसके सोशल मीडिया की भी पड़ताल करनी है. उसको पंजाब हरियाणा भी लेकर जाना है.

पुलिस ने कोर्ट में आगे कहा कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ. लाल किले पर झंडा फहराया गया. दंगे में सिंद्धू सबसे आगे था. लाल किले पर 140 पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ था. उनके सर पर तलवार से चोटें आई हैं. लोगों को भड़काने वालों में सिद्धू सबसे आगे था. वीडियो में साफ दिख रहा कि वो झंडे और लाठी के साथ लाल किले में एंट्री कर रहा था. वे अपने साथी जुगराज सिंह के साथ था. पुलिस ने कहा कि हमें दीप सिंद्धू से पूछताछ के जरिये उन लोगों तक पहुंचना है जो सोशल मीडिया हैंडल कर रहे थे.

दीप सिद्धू के वकील ने कोर्ट में पुलिस की रिमांड की मांग का विरोध किया. उन्होंने कहा कि रिमांड की ज़रूरत ही नहीं है. पुलिस के पास पहले से सब कुछ है. सीसीटीवी, वीडियो फुटेज पहले से हैं. कुछ और बरामद नहीं करना है. दरअसल, जज ने पुलिस से कहा कि आप दीप से पूछताछ कर लीजिए. फिर तय कीजिए कि आपको पुलिस कस्टड़ी की ज़रूरत है या नहीं. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट रूम में दीप सिद्धू से पूछताछ की. 

वहीं, दिल्ली पुलिस ने सह आरोपी किसान नेता सुखदेव सिंह को भी कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने सुखदेव सिंह की एक दिन की कस्टडी मांगी, लेकिन कोर्ट ने सुखदेव सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सिद्धू से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उसके द्वारा इस्तेमाल मोबाइल-लैपटॉप की बरामदगी के लिए रिमांड ज़रूरी है. उसे मुंबई लेकर जाना है. उसकी निशानदेही पर दूसरे लोगों को गिरफ्तार करना है. बाकी आरोपी दूसरी जगह हो सकते हैं उन तक पहुंचना है लिहाजा दीप की रिमांड चाहिए.

दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि उसके मोबाइल का पता लगाना है, जिसके जरिये आनलाइन वीडियो डाली गई थी. वो बठिडा, लुधियाना, अभोर समेत दस जगह रुका था. प्रदर्शन स्थल पर वे टेंट में रहा. इस दौरान जिन्होंने उसकी हेल्प की उनतक पहुंचना है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने दीप सिद्धू को 7 के लिए रिमांड पर भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने कहा कि आगे भी रिमांड की ज़रूरत हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

farmer-tractor-rally delhi-violence Tis hazari court delhi-police Deep Sidhu
      
Advertisment