logo-image

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे के अंदर मिले 2487 नए मामले 

कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर देश के लिए राहत भरी खबर है. बीते कई दिनों से जिस तरह से मामले बढ़ रहे थे, उसमें अब ब्रेक लग रहा है.

Updated on: 15 May 2022, 12:02 PM

highlights

  • कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है
  • संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई
  • इसके साथ साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही

नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर देश के लिए राहत भरी खबर है. बीते कई दिनों से जिस तरह से मामले बढ़ रहे थे, उसमें अब ब्रेक लग रहा है. पिछले दिनों कोरोना वायरस (Covid19) के बढ़ते नए मामलों ने हर किसी को डरा दिया था. मगर अब इसमें गिरावट दर्ज की गई है. बीते  24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 2487 नए मामले मिले हैं.  ये एक दिन पहले के मुकाबले 371 मामले कम हैं. शनिवार को कोरोना वायरस के 2,858 मामले आए थे. रविवार को इस खतरनाक वायरस से  13 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 16692 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके साथ साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही.

दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 673 नए मामले सामने आए. यहां शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई, जो बीते दो महीने में किसी  एक दिन में मौत के सबसे अधिक मामले हैं. दिल्ली में सात मार्च को तीन  लोगों और चार मार्च को चार लोगों की मौत हो गई थी. राजधानी में शुक्रवार को 899 नए मामले मिले हैं. वहीं संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी. गुरुवार को 1032 नए मामले आए थे.

महाराष्ट्र में भी घट रहे हैं केस

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 248 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत का एकमात्र मामला मुंबई से आया. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,80,585 और मृतक संख्या 1,47,854 तक पहुंच गई है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 263 मामले मिले थे और एक शख्स की मौत हो गई थी. बीते 24 घंटे के दौरान 263 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुंबई महानगर क्षेत्र से 170 नए मामले मिले. इसमें मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर और आसपास के कई इलाके शामिल हैं. मुंबई से कोरोना वायरस के कुल 131 मामले आए. वहीं पुणे क्षेत्र से 63 मामले आए.

तमिलनाडु में कोरोना के नए मामले

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना के 35 नए मामले सामने आए. इस तरह से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,54,591 तक पहुंच गई है. इन 35 नए संक्रमितों में संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन से लौटे दो यात्री शामिल हैं.

गुजरात का हाल

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 31 नए मामले मिले हैं. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,24,688 तक पहुंच गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 218 है, जिनमें से दो मरीज नाजुक स्थिति में हैं. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 20 नए मामले मिले हैं. वहीं वडोदरा में छह, राजकोट में तीन और भावनगर एवं सूरत में एक-एक नए मामले सामने आए हैं.