कुतुबमीनार में पूजा अर्चना से संबंधित याचिका पर फैसला टला, अब 24 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

कुतुबमीनार परिसर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों की मौजूदगी के आधार पर पूजा-अर्चना का अधिकार मांगने वाली याचिका से संबंधित फैसला आज नहीं आ सका, पिछली सुनवाई पर अतिरिक्त जिला जज ने इस याचिका के संबंध में सभी पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद फैसला

author-image
Sunder Singh
New Update
kutub

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

कुतुबमीनार परिसर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों की मौजूदगी के आधार पर पूजा-अर्चना का अधिकार मांगने वाली याचिका से संबंधित फैसला आज नहीं आ सका, पिछली सुनवाई पर अतिरिक्त जिला जज ने इस याचिका के संबंध में सभी पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसे आज कोर्ट में सुनाया जाना था, लेकिन ऐन मौके पर मामले में एक नई एप्लीकेशन दाखिल होने से फैसला टल गया. यह एप्लीकेशन कुंवर महेंद्र नामक शख्स की ओर से दाखिल की गई, उनके अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि कुंवर महेंद्र मेरठ से लेकर आगरा प्रांत तक की जमीन के मालिक हैं. जिस से संबंधित एप्लीकेशन तमाम एजेंसियों को पहले दी जा चुकी है, उस आधार पर कुतुबमीनार उनकी जमीन पर मौजूद है इसलिए इस मामले में उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Gold prize: सोना फिर हुआ रिकॅार्ड सस्ता, 22120 रुपए प्रति 10 ग्राम में खरीदें सोना

इस अर्जी पर अतिरिक्त जिला जज दिनेश कुमार ने अन्य पक्षकारों से पूछा कि क्या वह नई अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करेंगे या इसके ऊपर बहस करेंगे. साथ ही एप्लीकेशन की कॉपी सभी पक्षकारों को देने का निर्देश दिया. पक्षकारों ने कहा कि वह इस एप्लीकेशन को पढ़ने के बाद अपना जवाब दाखिल करेंगे, हालांकि एएसआई के वकील ने अर्जी का विरोध किया कि इस मौके पर यह अर्जी दाखिल करने का आधार नहीं बनता. इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था तो यह अर्जी बेवजह मामले को लंबित करने के लिए दाखिल की गई है. इसके बाद अदालत ने जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख तय कर दी.

कोर्ट में दायर हिंदू संगठन की याचिका में यह दावा है कि कुतुब मीनार परिसर में स्थित मस्जिद का निर्माण 27 हिंदू-जैन मंदिरों को तोड़कर किया गया था. वहां अभी भी देवी देवताओं की कई मूर्तियां हैं, इसलिए पूजा का अधिकार मिलना चाहिए. इस याचिका को पहले सिविल कोर्ट ने सुनवाई लायक न मानते हुए खारिज कर दिया था, जिसके बाद इसकी अपील अतरिक्त जिला न्यायाधीश की कोर्ट में की गई. आज अतिरिक्त जिला जज को यह फैसला करना था कि यह याचिका सुनवाई लायक है या नहीं.

Source : Avneesh Chaudhary

will be held on August 24 now next hearing Decision on petition Minar postponed काम की बात मतलब की बात ब्रेकिंग न्यूज related to worship in Qutub
      
Advertisment