Advertisment

क्या तमिलनाडु के लिए दिसंबर का महीना 'अशुभ' है?

इस महीने में राज्य ने कई हस्तियों को खोया है तो वहीं प्राकृतिक आपदाओं ने भी लोगों पर कहर बरपाया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
क्या तमिलनाडु के लिए दिसंबर का महीना 'अशुभ' है?

फाइल फोटो

Advertisment

तमिलनाडु के लिए दिसंबर का महीना अशुभ रहा है। इस महीने में राज्य ने कई हस्तियों को खोया है तो वहीं प्राकृतिक आपदाओं ने भी लोगों पर कहर बरपाया।

एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता ने 5 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। अब वह भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन हस्तियों का दिसंबर महीने में निधन हुआ।

ये भी पढ़ें: जब जयललिता ने गाया 'ले चल मुझे तारों के पार.. लगता नहीं है दिल यहां' (VIDEO)

इन हस्तियों का दिसंबर में हुआ निधन:

जयललिता को राजनीति में लाने वाले और एआईएडीएमके के संस्थापक एमजीआर की मौत 24 दिसंबर 1987 को हुई थी।

भारत के आखिरी गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का निधन 25 दिसंबर 1972 को हुआ था।

राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता 'पेरियार' ई वी रामास्वामी ने 24 दिसंबर 1972 को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें: जयललिता का अभिनेत्री से राजनीति में आने तक का सफर

दिसंबर में प्रकृति ने बरपाया कहर:

तमिलनाडु में 26 दिसंबर 2004 को सुनामी आई थी, जिसकी वजह से जानमाल को काफी नुकसान हुआ था।

दिसंबर 2015 में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे चेन्नई, कांचीपुरम समेत कई जगहों के लोग प्रभावित हुए।

Source : News Nation Bureau

jayalalithaa
Advertisment
Advertisment
Advertisment