Advertisment

डीयू, जेएनयू, जमिया में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए हेल्पलाइन

डीयू, जेएनयू, जमिया में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए हेल्पलाइन

author-image
IANS
New Update
Dec 2019,New

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली के केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहूलियत के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह हेल्पलाइन उन छात्रों के लिए है जो सीयूईटी के जरिए फर्स्ट ईयर में दाखिला लेना चाह रहे हैं। दिल्ली में यह पहल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत दिल्ली विश्‍वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत विश्‍वविद्यालयों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को हेल्पलाइन उपलब्ध कराई गई है।

डीयू के लिए जारी की गई हेल्पलाइन का फोन नंबर 6202627366 है, जेएनयू के लिए 8808508809, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्‍वविद्यालय के लिए 8340799704, एवं लालबहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी के लिए 8826905727 नंबरों पर छात्र कॉल करके किसी समस्या या जानकारी से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

नई शिक्षा नीति के अनुसार, सभी केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में प्रवेश के लिए विगत वर्ष से ही सीयूईटी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से प्रवेश कराया जा रहा है। पिछले वर्ष भी अभाविप ने संपूर्ण भारत में अलग अलग विश्‍वविद्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों के लिए हेल्पलाइन नंंबर जारी किया था, जिससे आवेदकों को मदद मिल सकें।

सीयूईटी यूजी के परिणाम घोषित होते ही दिल्ली के विभिन्न संस्थान जैसे- दिल्ली विश्‍वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत संस्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए संयुक्त रूप से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

दिल्ली विश्‍वविद्यालय में (सीएसएएस) कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत प्रवेश होगा। इसकी प्रक्रिया सामान्य से थोड़ी जटिल है, ऐसे में डीयू आने वाले छात्रों को उलझन का सामना करना पद सकता है, अन्य विश्‍वविद्यालयों में भी सीयूईटी के बाद भी अपने संस्थान का फार्म भरने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। ऐसे में छात्रों को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सहूलियत मिल सकती है। विद्यार्थी परिषद के जुड़े हर्ष अत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है ठीक करेंगे पांच काम प्रवेश, परीक्षा, पाठ्यक्रम, परिसर और परिणाम’, जिसके फलस्वरूप प्रत्येक वर्ष नव प्रवेशी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हैं। हेल्प डेस्क लगाते हैं जिससे परोक्ष व अपरोक्ष दोनों स्थितियों में छात्रों की हरसंभव मदद की जा सके। अभाविप ने एनटीए के चेयरमैन को सीयूईटी यूजी के परिणाम जल्द से जल्द जारी करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा था जिसके पश्चात शनिवार को सीयूईटी यूजी का परिणाम घोषित हुआ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment