New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/09/deepak-chaurasia-khoj-khabar-465-74.jpg)
खोज खबर टीवी डिबेट शो( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
दिल्ली में आईएस खुरासान मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. इस मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही पीएफआई के सदस्य दानिश की गिरफ्तारी हुई है. सवाल क्या सीएए विरोध के नाम पर आतंक फैलानी की कोशिश की गई. खोज खबर में आज दीपक चौरसिया के साथ 'दिल्ली दंगा में आईएसआईएस और पीएफआई कनेक्शन' पर चर्चा की. इस्लामिक स्कॉलर इरफा जान, रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी , राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी, इस्लामिक स्कॉलर अब्दुल हमीद नोमानी, आईएमएफ अध्यक्ष शोएब जमेई और पूर्व एसीपी दिल्ली वेद भूषण ने अपनी राय रखी.
Source : News Nation Bureau