मॉब लिंचिंग: कांग्रेस बोली, झारखंड-MP बन चुका है सेंटर, BJP ने पूछा- अयूब पंडित को भूल गये?

संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार को भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग) पर बहस हुई। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखे।

संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार को भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग) पर बहस हुई। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मॉब लिंचिंग: कांग्रेस बोली, झारखंड-MP बन चुका है सेंटर, BJP ने पूछा- अयूब पंडित को भूल गये?

हुकुमदेव नारायण और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार को भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग) पर बहस हुई। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखे। लोकसभा में नेता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश और झारखंड मॉब लिंचिंग का सेंटर बन चुका है।

Advertisment

वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू-कश्मीर में डीएसपी अयूब पंडित की हत्या का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या इस हत्या को कांग्रेस मॉब लिंचिंग नहीं मानती है?

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा, 'आज पूरे देश में भय और आतंक का माहौल है। भीड़ द्वारा हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है।'

उन्होंने कहा, 'सरकार अप्रत्यक्ष तरीके से वीएचपी, बजरंग दल और गो-रक्षकों को बढ़ावा दे रही है।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'झारखंड और मध्यप्रदेश लिंचिंग सेंटर राज्य बन चुके हैं।'

वहीं कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'जिन मामलों के बारे में मिस्टर खड़गे बोल रहे हैं वो कोर्ट में हैं तो क्यों वो यह सब बता रहे हैं।'

बीजेपी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने लोकसभा में पूछा, 'जम्मू-कश्मीर में डीएसपी अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या का जिक्र करना क्या यहां जरुरी नहीं है?'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद इन घटनाओं की निंदा कर चुके हैं, ऐसे में अब यह राज्यों की जिम्मेदारी है कि वह कानून का पालन करें। केंद्र खुद ही पैरा मिलिट्री फोर्स नहीं भेज सकता।

गौरतलब है कि डीएसपी अयूब पंडित की जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा इलाके में शहर की सबसे बड़ी मस्जिद के बाहर भीड़ ने पीट-पीटकर 23 जून को हत्या कर दी थी।

साथ ही हुकुमदेव नारायण यादव ने बल्लभगढ़ में जुनैद खान की हुई हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि जुनैद की सीटों को लेकर हत्या हुई थी। इसे क्यों धर्म से जोड़ा जा रहा है। केरल को लेकर क्या ख्याल है?

वहीं संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने लोकसभआ की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा, 'केरल और बंगाल में RSS के कार्यकर्ता की हत्या हो रही है और राज्य सरकार ने कुछ नहीं कर रही है और आज संसद में मॉब लिंचिंग पर चर्चा होगी और हम मांग करते है की RSS कार्यकर्ता की हत्या पर भी चर्चा हो।'

और पढ़ें: अमित शाह ने कहा, पनामा पेपर में बीजेपी का एक भी नेता नहीं

HIGHLIGHTS

  • मॉब लिंचिंग पर लोकसभा में चर्चा, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा
  • कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा, झारखंड और मध्यप्रदेश लिंचिंग सेंटर राज्य बन चुके हैं
  • बीजेपी ने पूछा, क्या अयूब पंडित की पीट-पीटकर की गई हत्या का जिक्र करना जरूरी नहीं है? 

Source : News Nation Bureau

congress Modi Government Lok Sabha Junaid Khan Mob lynching Bajrang Dal Ayub Pandit Gau rakshaks
Advertisment