logo-image

मलेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हुई

मलेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हुई

Updated on: 23 Dec 2021, 11:55 AM

कुआलालंपुर:

मलेशिया में भीषण बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।

सिन्हुआ ने बरनामा समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि सेलांगोर के पुलिस प्रमुख अर्जुनैदी मोहम्मद ने कहा कि राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है, जबकि पहांग राज्य में बुधवार को नौ अन्य लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

कई पीड़ितों को घरों में पाया गया था, जबकि अन्य की खोज तब हुई जब बाढ़ का पानी कम होने लगा।

सबसे अधिक प्रभावित राज्य पहांग प्रायद्वीप मलेशिया के पूर्वी तट के साथ बना हुआ है, जिसमें 37,000 से अधिक लोगों को बाढ़ राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है, इसके बाद सेलांगोर राज्य में 22,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

देश के मौसम विभाग ने गुरुवार को कई राज्यों में बारिश और तूफान के साथ प्रायद्वीप मलेशिया में और बारिश की चेतावनी दी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.