झारखंड के हजारीबाग में ठंड से बचने के लिए अंगीठी और रूम हीटर जलाकर सोना एक परिवार के लिए काल बन गया। कमरे में गैस और धुआं भर जाने की वजह से परिवार के तीन सदस्यों की मौत दम घुटने से हो गयी।
यह हजारीबाग शहर के पेलावल-रोमी इलाके की है। दम घुटने से परिवार के मुखिया 40 वर्षीय शाहिद अनवर उर्फ रिंकू खान, उनकी पत्नी 35 वषीर्या निकहत परवीन और 5 वर्षीय पुत्र अख्तर ने कमरे में ही दम तोड़ दिया। परिवार के एक अन्य सदस्य 36 वर्षीय मुमताज को भी बेहाशी की हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सोमवार सुबह जब घर के लोग देर तक बाहर नहीं आये तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। घर के अंदर जाने पर लोगों को घटना की जानकारी मिली। लोगों ने पाया कि कमरे में अंगीठी और रूम हीटर जल रहा है और गैस भर गयी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS