योजनाओं से आधार लिंक करने की समयसीमा बढ़ी, 31 मार्च 2018 तक मिली मोहलत

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि आधार लिंक करने की समयसीमा 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
योजनाओं से आधार लिंक करने की समयसीमा बढ़ी, 31 मार्च 2018 तक मिली मोहलत

आधार लिंक करने की समयसीमा बढ़ी

सरकार की सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आधार अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि आधार लिंक करने की समयसीमा 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी गई है।

Advertisment

केंद्र ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया, 'हमने ये फैसला किया है कि इसकी समय सीमा 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दी जाए।'

आधार कार्ड की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान से याचिकाकर्ताओं ने बताया कि लोगों पर बैंक खाते के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आधार नंबर देने का दबाव बनाया जा रहा है।

याचिकाकर्ताओं के वकील श्याम दीवान ने बैंक खातों और मोबाइल नंबर को आधार को नंबर से लिंक करने के सरकार के फैसले का मुद्दा भी कोर्ट में उठाया।

और बढ़ाया: भारत-US ने एक सुर में कहा, आतंकी संगठनों पर तत्काल कार्रवाई करे पाक

उन्होंने कहा कि आधार से जुड़े मामले पर जल्द सुनवाई की जानी चाहिये भले ही सरकार ने इसकी समयसीमा बढ़ा दी हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये भी नहीं साफ किया है कि वो उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी जिन लोगों ने बैंक खातों और मोबाइल फोन को आधार से लिंक नहीं किया है।

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, 'इस मामले में अंतिम सुनवाई जल्द होनी चाहिये। वो एक बयान भी दे सकते हैं कि जो लोग आधार से लिंक नहीं करना चाहते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।'

अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वो कुछ मुद्दों पर निर्देश लेना चाहते हैं। उसके बाद बेंच ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिये सोमवार तक का समय दिया है।

और बढ़ाया: नोटबंदी: जेटली बोले, 8 नवंबर को 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाएगी बीजेपी

Source : News Nation Bureau

modi govt Govt Schemes Aadhaar number Supreme Court
      
Advertisment