रांची जिले के ठाकुरगांव थाना अंतर्गत बगदा घाटी में बुधवार को एक महिला और दो बच्चों के अधजले शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि इनकी हत्या किसी और जगह करने का बाद शवों को यहां लाकर केमिकल से जलाया गया है।
बुधवार सुबह शव फेंके जाने की सूचना मिलने के बाद खलारी के डीएसपी अनिमेष नैथानी और बुढ़मू के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मामले की तफ्तीश की जा रही है। रांची और आसपास के सभी जिलों की पुलिस को इसकी सूचना भेजी गई है।
जिलों की पुलिस से जानकारी मांगी गई है कि क्या उनके यहां महिला और बच्चों के मिसिंग होने की कोई सूचना या एफआईआर दर्ज है? डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है।
जिस स्थान पर तीनों के शव मिले हैं, वह रांची, चतरा और रामगढ़ जिले के बॉर्डर पर स्थित है। ऐसे में यह संभावना भी जताई जा रही है कि महिला और बच्चों की हत्या इनमें से किसी जिले में करने के बाद शवों को यहां लाकर जलाया गया है। बहरहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS