बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को वृद्ध दंपति का का शव बरामद किया गया हैं। दोनों के सिर पर वार कर हत्या कर देने की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामपुर गांव निवासी सुरेश सिंह अपनी पत्नी के जगतारण देवी के साथ रात को अपने घर में थे। सोमवार की सुबह उनके घर से उनका शव बरामद किया गया है।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्यारे घर के पीछे क्षतिग्रस्त खिड़की से घर में प्रवेश कर गए होंगे और फिर घटना को अंजाम देकर वापस निकल गए हो। घर का मुख्य दरवाजा बंद था। सुबह देर तक जब दोनों लोग घर से बाहर नहीं निकले तो आस-पड़ोस के लोगों को शंका हुई और दोनों की हत्या होने की जानकारी हुई।
सूर्यगढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। उन्होनंे बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
मृतक सुरेश सिंह सरकारी शिक्षक थे और सेवानिवृत्त हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ब्याज पर पैसे भी लोगों को देते थे। घर में लूटपाट के दौरान हत्या से उन्होंने इंकार नहीं किया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS