श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो पुरुष घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि गांदरबल जिले से कारगिल जिले के द्रास जा रही एक कार जोजिला र्दे पर जीरो प्वाइंट पर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी खाई में गिर गई।
दुर्भाग्यवश कार 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में यात्रा कर रही दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुरुष घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS