ग्रेटर नोएडा में रविवार को 2 साल की एक बच्ची का शव पड़ोसी के घर से बरामद सूटकेस में मिला। वह पिछले 2 दिन से लापता थी। पड़ोसी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सूरजपुर के देवला गांव का है।
चंदौली के रहने वाले शिव कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों का साथ देवला गांव में किराए के घर में रहते हैं। वह यहां एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। 7 अप्रैल को शिव कुमार ड्यूटी पर गया था। इस बीच, मां दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर बाजार सामान खरीदने गई। इसी दौरान बच्ची संदिग्ध हालात में गायब हो गई। बाजार से लौटने पर बच्ची की मां ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि आस-पड़ोस में भी पूछा, लेकिन बच्ची नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची नहीं मिली।
परिजनों ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे के आस-पास ऐसा लगा कि पड़ोस के घर से बदबू आ रही है। जब वहां जाकर देखा तो बाहर से घर में ताला लगा हुआ था। इसके बाद सूरजपुर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे में जांच-पड़ताल की तो पाया कि एक सूटकेस में मासूम बच्ची का शव रखा हुआ था। शव उसी बच्ची का था, जिसे पिछले 48 घंटे से ढूंढा जा रहा था।
पूछताछ में पता चला कि बलिया के रहने वाले राघवेंद्र का यह घर है। बच्ची के गायब होने के बाद राघवेंद्र भी परिजनों के साथ बच्ची की तलाश कर रहा था, लेकिन अचानक दोपहर में वह यहां से गायब हो गया। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लोगों ने बताया कि शिव कुमार के पड़ोस में ही आरोपी राघवेंद्र अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन करीब 15 दिन पहले उसका परिवार यहां से बलिया चला गया। लोगों ने बताया कि बच्ची उसको फूफा कहा करती थी। जब लोग कहने लगे कि राघवेंद्र के घर से बदबू आ रही है, उसी दौरान वह चुपके से गायब हो गया। मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना के कारण पूरे गांव में रोष है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS