Bihar Chunav : यूट्यूबर मनीष ने अब नई राजनीतिक राह पकड़ी, जनसुराज का दामन थामा
छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था चरमराई : भूपेश बघेल
माता-पिता की टेंशन खत्म! अब करोड़पति बन जाएंगे बच्चे, जानें इस सरकारी योजना की खासियत
IND vs ENG: बिहारी बाबू को पसंद है विदेशी धरती, इंग्लैंड में जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया में Team India को हार से बचाया
नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए परिवहन निगम की विशेष व्यवस्था, 40 बस चलेंगी
बर्थडे स्पेशल : कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे चेतन आनंद, कोच ने बदल दी जिंदगी
'एक से भले दो', फील्डिंग का लाजवाब नमूना, बाउंड्री पर दो खिलाड़ियों ने दिखाई गजब की फूर्ति, वायरल हुआ वीडियो
जेन स्ट्रीट विवाद: राहुल गांधी ने बाजार नियामक सेबी की पारदर्शिता पर उठाए सवाल
जमशेदपुर में 'डूरंड कप ट्रॉफी' का अनावरण, राज्यपाल ने बताया झारखंड के लिए गर्व का क्षण

ओडिशा में आरबीआई (RBI) के महाप्रबंधक का शव मिला

ओडिशा के जाजपुर जिले में स्थित एक होटल के कमरे से पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के एक महाप्रबंधक का शव बरामद किया गया है.

ओडिशा के जाजपुर जिले में स्थित एक होटल के कमरे से पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के एक महाप्रबंधक का शव बरामद किया गया है.

author-image
nitu pandey
New Update
Sisters tie rakhi to the dead body of their brother.

ओडिशा में आरबीआई (RBI) के महाप्रबंधक का शव मिला( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

ओडिशा के जाजपुर जिले में स्थित एक होटल के कमरे से पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के एक महाप्रबंधक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. रिजर्व बैंक की गुवाहाटी शाखा में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत आशीष रंजन समल (52) का शव होटल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया. समल जाजपुर जिले के नरहरि गांव के निवासी थे.

Advertisment

पुलिस ने कहा कि समल 24 अक्टूबर को अपनी मां से मिलने गांव आए थे. बाद में वह अपनी पत्नी से मिलने भुवनेश्वर गए थे. समल की पत्नी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं और पुत्र कक्षा 12 का छात्र है जो अपनी मां के साथ ही रहता है.

समल ने उसी दिन भुवनेश्वर से लौटने के बाद चंडीखोल में अपने लिए एक कमरा बुक किया था. होटल कर्मियों ने समल के कमरे का दरवाजा कई बार खटखटाया और कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी.

और पढ़ें:दुष्यंत चौटाला ने दिया बीजेपी को समर्थन, हरियाणा में बनेगी BJP और JJP की सरकार

पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो उसने समल का शव लटका हुआ पाया. बरछाना पुलिस थाने के निरीक्षक दीपक जेना ने कहा कि समल की मौत का कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के अनुसार इसकी संभावना है कि समल ने पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाया होगा.

odisha RBI
      
Advertisment