Advertisment

नोएडा के दुजाना गांव लाया गया गैंगस्टर अनिल दुजाना का शव, भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद

नोएडा के दुजाना गांव लाया गया गैंगस्टर अनिल दुजाना का शव, भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद

author-image
IANS
New Update
Dead body

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना का शव शुक्रवार को नोएडा के दुजाना गांव लाया गया। शव लाने की सूचना मिलने पर गांव के लोग गैंगस्टर दुजाना के घर पहुंचने लगे। अनिल दुजाना के घर पर लोगों का तांता लग गया। वहीं शव पहुंचने के बाद गैंगस्टर दुजाना के गांव दुजाना में सन्नाटा पसर गया। शव देखने के बाद दुजाना की पत्नी पूजा बदहवास हो गई। अनिल दुजाना से कुछ साल पहले ही पूजा से शादी की थी। गैंगस्टर दुजाना जब जेल से बाहर जमानत पर आया था तो उसने पूजा से शादी की थी।

अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया। बता दें क िकुख्यात गैंगस्टर दस महीने अयोध्या कारागार की हाई सिक्योरिटी बैरक में निरुद्ध रहा था। दुजाना का आपराधिक नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए यह कार्रवाई हुई थी। उसे यहां हाईसिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। गुरुवार को मेरठ में एसटीएफ से मुठभेड़ में उसकी मौत की सूचना यहां भी चर्चा का विषय रही। गांववालों के मुताबिक कई सालों से अनिल दुजाना अपने गांव नहीं आया था उसका घर पूरी तरीके से बंद था और उसकी मौत के बाद गांव वाले घर पर पहुंचे और उन्होंने ताला तोड़कर घर की साफ सफाई की। अनिल दुजाना के घर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंचे हुए थे। किसी तरीके की कोई भी गड़बड़ी ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस पोस्ट को लगा रखा था।

अनिल दुजाना का बड़ा भाई भोपाल नागर उसका शव लेकर दुजाना गांव पहुंचा था। मेरठ में पोस्टमार्टम के दौरान पूरी तरीके से वीडियोग्राफी कराई गई। अनिल दुजाना का नाम उत्तर प्रदेश के 65 कुख्यात अपराधियों में शामिल था। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment