बिहार के वैशाली में गंगा किनारे मिला डॉल्फिन का शव

बिहार के वैशाली में गंगा किनारे मिला डॉल्फिन का शव

बिहार के वैशाली में गंगा किनारे मिला डॉल्फिन का शव

author-image
IANS
New Update
Dead body

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर दियारा क्षेत्र में शनिवार को एक डॉल्फिन का शव बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रकार के शॉक के कारण इसकी मौत हुई हो।

Advertisment

वन और पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद गोपालपुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे से एक डॉल्फिन का शव बरामद किया गया है। डॉल्फिन की लंबाई करीब चार फीट बताई जा रही है।

डॉल्फिन के शव को वनकर्मियों ने अपने कब्जे में कर वन क्षेत्र कार्यालय ले आए, जहां चिकित्सक द्वारा डॉल्फिन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) अमिता राज ने बताया कि प्रथम ²ष्टया शॉक से डॉल्फिन की मौत प्रतीत हो रही है। यह जुवेनाइल 4 फीट का डॉल्फिन है, जिसके शव पर किसी प्रकार के चोट के कोई भी निशान नहीं हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कई बार अन्य मछलियों के संपर्क में आने से और अन्य वजहों से डॉल्फिन को शॉक होता है, जिससे उसकी मृत्यु हो सकती है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

पर्यावरण के ²ष्टिकोण से डॉल्फिन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। लुप्तप्राय हो रहे डॉल्फिन संरक्षण को लेकर बिहार सरकार कई उपाय कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment