Advertisment

गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की मौत

गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की मौत

author-image
IANS
New Update
Dead body

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

हिसार के हांसी के 25 वर्षीय कारोबारी की गुरुग्राम में रहस्यमय हालात में मौत हो गई।

कथित तौर पर पेट में चाकू लगने की वजह से पीड़ित को गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 क्षेत्र में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। कथित तौर पर वह पिछले दो साल से अपनी लिव-इन पार्टनर पूजा के साथ गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 इलाके में रह रहा था। वह वाहनों की खरीद-फरोख्त का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात उन्हें एक निजी अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली, जिसे पेट में चाकू लगने की वजह से अस्पताल ले जाया गया था।

एसीपी (डीएलएफ) विकास कौशिक ने कहा, पीड़ित अपनी साथी के साथ रहता था जो सशस्त्र बल में काम करती है। विस्तृतोंच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी चाकू मारकर हत्या की गई है या यह किसी दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत है। महिला को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment