Advertisment

हल्द्वानी: निजी स्कूल की शिक्षिका ने मरने से पहले सहेली को किया फोन, मायके वालों का हंगामा

हल्द्वानी: निजी स्कूल की शिक्षिका ने मरने से पहले सहेली को किया फोन, मायके वालों का हंगामा

author-image
IANS
New Update
Dead body

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मुखानी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शिक्षिका ने मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने पहले जहर गटका फिर अपनी सहेली और परिवार को फोन किया। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस अनुसार बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी गीतांजलि देउपा उम्र 26 वर्ष पुत्री मनोहर सिंह देवपा की शादी दो साल पहले मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई थी। मृतका एक निजी स्कूल की शिक्षिका थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर अचानक गीतांजलि घर से निकल कर चारधाम मंदिर स्थित जंगल पहुंच गई। जहां उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया।

जहर खाने के बाद उसने अपनी एक सहेली और परिवार को फोन किया। इस दौरान उसने कहा कि अगर आखिरी बार देखना चाहते हो तो चारधाम मंदिर आ जाओ। आनन-फान में उसकी सहेली मौके पर पहुंची। वहां देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। गंभीर हालत में गीतांजलि देख वह उसे कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची।

देर रात उसकी मौत हो गई। गीतांजलि की डेढ़ साल की बेटी है। बेटी मौत के खबर मायके वालों को लगी तो उन्होंने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। आरोप है कि ससुराली बेटी को प्रताड़ित करते थे। लेकिन पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पुलिस को शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों सौंप दिया है। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि अभी तक फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जायेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment