सेक्टर-29 स्थित आयकर भवन के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जिसके सिर पर चोट के निशान पाए गए, पुलिस ने यह जानकारी दी।
खून से लथपथ लाश सड़क किनारे पड़ी थी, जिसे फरीदाबाद निवासी विनोद गर्ग ने देखा, जिसने रविवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, शुरुआती जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो या हत्या का कारण पता चल सके। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS