उत्तर प्रदेश के खुर्जा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्र ट्यूशन पढ़कर बाइक से घर लौट रहे थे।
हादसे के बाद 15 वर्षीय सुजल की मौके पर ही मौत हो गई और उसके क्लासमेट गोलू और काकू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
खुर्जा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS