उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना देहात कोतवाली अंतर्गत सोमवार को दतौली रांघड रोड़ के पास महिला का शव एक बोरे से पुलिस ने बरामद किया। महिला की पहचान नीना पत्नी राजू के रूप में हुई।
सहारनपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने कहा, शव देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दतौली रांघड रोड़ के किनारे पास पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी ने बताया कि शव के गर्दन पर दबाव के निशान हैं, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की गर्दन दबा कर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है।
उन्होंने कहा, कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS