बिहार के सीवान जिले में मोबाइल पर बात करने में मग्न 17 वर्षीय युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि रघुनाथपुर बाजार निवासी राहुल कुमार अपने घर से निकला और फोन पर बात करते हुए चलता रहा, उसे पता नहीं चला कि सामने एक खुला कुआं है। वह कुएं में गिर गया और डूब गया।
रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि घटना का पता तब चला, जब युवक आधे घंटे बाद घर नहीं लौटा। मृतक के पिता हरेराम यादव के बयान के अनुसार राहुल खाना खाने के दौरान एक व्यक्ति से फोन पर बात कर रहा था। खाना खाने के बाद भी वह उस व्यक्ति से बात कर रहा था। बात करते-करते वह घर से बाहर चला गया। वह आधे घंटे तक नहीं लौटा, उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। एक व्यक्ति ने कुएं में देखा तो उसका शव पानी पर तैरता हुआ मिला।
वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत शव को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आलम ने कहा, ऐसा माना जा रहा है कि वह फोन पर बात करने में व्यस्त था और उसे पता ही नहीं चला कि आगे कुआं खुला है। हम उस व्यक्ति को खोजने की कोशिश कर रहे हैं, जो उससे बात कर रहा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS