राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को एक 80 वर्षीय महिला का गला कटा हुआ शव उनके आवास पर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक शालीमार बाग थाने में सुबह करीब 11 बजे बीएस प्रखंड स्थित एक वृद्धा की उनके घर में ही हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल आई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि महिला बिस्तर पर मृत पड़ी है और उसका गला आंशिक रूप से कटा हुआ है।
उत्तर पश्चिम की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, कोई अन्य चोट स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिये। उनके गहने मौजूद हैं। अन्य घरेलू सामान भी बरकरार पाए गए हैं। जबरदस्ती प्रविष्टि के कोई निशान नहीं हैं।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रंगनानी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और इस मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS