अरुण जेटली मानहानि केस में केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का आदेश

अरुण जेटली के दायर मानहानि के एक मामले में अदालत ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

अरुण जेटली के दायर मानहानि के एक मामले में अदालत ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अरुण जेटली मानहानि केस में केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का आदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के दायर मानहानि के एक मामले में अदालत ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

Advertisment

मुख्य महानगर दंडाधिकारी सुमित दास ने कहा कि केजरीवाल और दूसरे नेताओं को अगली सुनवाई की तारीख 25 मार्च को मानहानि मामले में छह आरोपियों के खिलाफ नोटिस तय किए जाने पर मौजूद रहना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल का आरोप, केजरीवाल शनिवार रात पूर्व खालसा आतंकी के घर रूके थे

जेटली ने केजरीवाल और आप के नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने एक झूठा और मानहानिकारक बयान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक मामले में दिया है। इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

जेटली ने कहा है कि आप नेताओं ने केजरीवाल के साथ काम कर रहे एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दिए।

अदालत ने जेटली और आप नेताओं को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग वाली उनकी याचिकाएं स्वीकार कर ली थी। अदालत ने केजरीवाल और दूसरे आप नेताओं वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने किसी आपराधिक मानहानि की शिकायत में नोटिस तय करने के मुद्दे पर उनके पक्ष सुने जाने की मांग की थी।

Source : IANS

arvind kejriwal DDCA Arun Jaitley DDCA defamation case
Advertisment