केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के दायर मानहानि के एक मामले में अदालत ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।
मुख्य महानगर दंडाधिकारी सुमित दास ने कहा कि केजरीवाल और दूसरे नेताओं को अगली सुनवाई की तारीख 25 मार्च को मानहानि मामले में छह आरोपियों के खिलाफ नोटिस तय किए जाने पर मौजूद रहना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल का आरोप, केजरीवाल शनिवार रात पूर्व खालसा आतंकी के घर रूके थे
जेटली ने केजरीवाल और आप के नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने एक झूठा और मानहानिकारक बयान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक मामले में दिया है। इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
जेटली ने कहा है कि आप नेताओं ने केजरीवाल के साथ काम कर रहे एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दिए।
अदालत ने जेटली और आप नेताओं को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग वाली उनकी याचिकाएं स्वीकार कर ली थी। अदालत ने केजरीवाल और दूसरे आप नेताओं वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने किसी आपराधिक मानहानि की शिकायत में नोटिस तय करने के मुद्दे पर उनके पक्ष सुने जाने की मांग की थी।
Source : IANS