/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/23/31-swatimaliwal.png)
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार के एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का कहना कि दिल्ली में चल रहे सेक्स रैकेट के पीछे केन्द्र सरकार के एक मंत्री का हाथ है। स्वाती ने मंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे जांच के दौरान बहुत ही पुख्ता संकेत मिल है कि इसके पीछे केन्द्र सरकार के एक मंत्री हैं, जिनके संरक्षण में यह पूरा धंधा चल रहा है। मालीवाल ने आगे कहा कि उन्हें इस जाँच से हटाने के लिए ही उनके खिलाफ फर्जी एफ़आईआर दर्ज की गई है।
After probe it was found that a present Union Minister has stake in the GB Road brothels - DCW Chief @SwatiJaiHindpic.twitter.com/Zt5aSkLCVC
— Shalu (@Shalupcrf) September 22, 2016
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, 'मैंने पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के जीबी रोड में कई बार रेड की है और ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि हजारों करोड़ रुपये का जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम दिल्ली में संसद से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर कैसे चल रहा है। यहां पर हर रात कम से कम पांच करोड़ का बिजनेस हो रहा है।'
'हम यह जानने की कोशिश कर रहे थे किनके संरक्षण में इतना बड़ा धंधा चल रहा है और मुझे जांच के दौरान बहुत ही पुख्ता संकेत भी मिले हैं कि केन्द्रीय सरकार के एक मंत्री हैं व देश की एक प्रमुख पार्टी के दिल्ली के एक बड़े नेता हैं जिनके संरक्षण में ये पूरा गोरखधंधा चल रहा है।'
'अभी जांच चल ही रही थी और हमारे को ये संकेत मिलने शुरू हुए थे कि अचानक मेरे ऊपर एक फर्जी एफआईआर दर्ज की जाती है। अब मुझे ये संकेत दिए जा रहे हैं कि मुझे अब ये अरेस्ट करेंगे और एलजी के माध्यम से ये नेता मिलकर दिल्ली महिला आयोग से मुझको निकाल देंगे।’
पिछले दिनों दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ महिला आयोग की भर्तियों में कथित तौर पर अनियमितता बरतने को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश रचने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं।