केरल में राजनीतिक हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

कर्नाटक में गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की देख-रेख में लगे मंत्री के घर पर पड़े आयकर विभाग के छापे को लेकर संसद में आज फिर से हंगामा होने की आशंका है।

कर्नाटक में गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की देख-रेख में लगे मंत्री के घर पर पड़े आयकर विभाग के छापे को लेकर संसद में आज फिर से हंगामा होने की आशंका है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
केरल में राजनीतिक हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

कर्नाटक में आयकर विभाग की रेड को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार (फाइल फोटो)

कर्नाटक में गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की देख-रेख में लगे मंत्री के घर पर पड़े आयकर विभाग के छापे को लेकर संसद में आज फिर से हंगामा हुआ। बुधवार को आयकर विभाग ने कर्नाटक के मंत्री शिव कुमार के यहां छापा मारा था। गुरुवार को भी शिवकुमार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

Advertisment

शिव कुमार के रिजॉर्ट पर गुजरात के कांग्रेसी विधायक ठहरे हुए हैं।

वहीं लोकसभा में केरल में जारी हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। केरल के राजनीतिक हिंसा को लेकर लोकसभा में हुए हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

Live Update:

राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने जारी किया तीन लाइन का व्हिप

बुधवार को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि गुजरात में डर का माहौल था जो अब दक्षिण के राज्यों में दिखाई दे रहा है।

आजाद ने कहा कि यह छापेमारी बुधवार को ही क्यों हुई, यह एक बड़ा सवाल है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी विधायकों को 15 करोड़ रुपये बांट रही है और उन पर रेड होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

बेंगलुरु के रिसॉर्ट पर आयकर विभाग का छापा, कांग्रेस बोली- हमारे विधायकों को धमकाया जा रहा है

गौरतलब है कि गुजरात में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी।

हालांकि केंद्र सरकार ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

विपक्ष के आरोपों पर सफाई देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आयकर विभाग का छापा कांग्रेस के विधायकों के छिपे होने की जगह पर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मंत्री के घर से अलावा कुल 39 ठिकनों पर छापा पड़ा है। इस मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को दिन भर के लिए स्थगित हुई, दोनों तरफ से हुई जमकर नारेबाजी

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार के घर पर पड़े छापे पर संसद में आज फिर से हंगामा होने की आशंका है
  • बुधवार को आयकर विभाग ने कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार के यहां छापा मारा था

Source : News Nation Bureau

BJP congress NDA Lok Sabha parliament rajya-sabha
Advertisment