डेटा चोरी : कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक, जीएसआर को सीबीआई की चिट्ठी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने कैंब्रिज एनालिटिका के न्यूयॉर्क सिटी कार्यालय, ब्रिटेन में जीएसआर कार्यालय और फेसबुक के अमेरिकी कार्यालय में इस बाबत पत्र लिखा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डेटा चोरी : कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक, जीएसआर को सीबीआई की चिट्ठी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीयों के सोशल नेटवर्किंग साइट से अवैध रूप से डेटा संग्रह के मामले में जानकारी की मांग करते हुए ब्रिटेन स्थित कैंब्रिज एनालिटिका, ग्लोबल साइंस रिसर्च (जीएसआर) और अमेरिका स्थित फेसबुक को पत्र लिखा है।

Advertisment

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने कैंब्रिज एनालिटिका के न्यूयॉर्क सिटी कार्यालय, ब्रिटेन में जीएसआर कार्यालय और फेसबुक के अमेरिकी कार्यालय में इस बाबत पत्र लिखा है।

एजेंसी ने यह कदम 'प्रारंभिक जांच (पीई)' के तहत उठाया है। केंद्र से आठ अगस्त को मामले की जांच शुरू करने का संकेत मिलने के बाद सीबीआई ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सीबीआई को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जुलाई में कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए कहा गया था।

और पढ़ें : देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की घोषणा, होगा भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 26 जुलाई को संसद में कहा था कि सरकार ने सीबीआई को यह जांच करने का आदेश दिया है कि क्या ब्रिटिश कंपनी ने भारतीय कानून का उल्लंघन किया है।

Source : IANS

Cambridge Analytica Facebook Data gsr data theft government cbi Facebook data theft issue
      
Advertisment