डेटा लीक: सामने आया कांग्रेस का नाम, BJP ने कहा राहुल का झूठ 'बेनकाब'

कैंब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टोफर विली के कांग्रेस का नाम लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है।

कैंब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टोफर विली के कांग्रेस का नाम लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
डेटा लीक: सामने आया कांग्रेस का नाम, BJP ने कहा राहुल का झूठ 'बेनकाब'

फेसबुक डेटा लीक मामले का खुलासा करने वाले और कैंब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टोफर विली के कांग्रेस का नाम लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है।

Advertisment

विली के बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस से माफी की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आज क्रिस्टोफर विली ने यह बात साबित कर दिया है कि कैंब्रिज एनलाटिका ने कांग्रेस के लिए काम किया। इसने राहुल गांधी को बेनकाब कर दिया है, जो अभी तक आरोपों से मुकरते रहे हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए, जो अभी तक मामले को गुमराह करने की कोशिश करते रहे हैं।'

प्रसाद ने कहा, 'हम शुरू से यह कहते रहे हैं और यह (क्रिस्टोफर विली का बयान) इसकी पुष्टि करता है।'

कानून मंत्री ने कहा कि गुजरात चुनाव में जो राहुल गांधी की शब्दावली थी उस पर कैंब्रिज एनालिटिका की छाप थी।

विली ने ब्रिटिश संसद की डिजिटल, कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट्स कमेटी के सामने बयान देते हुए कहा, 'मैं मानता हूं कि कांग्रेस कंपनी की क्लाइंट थी। लेकिन जहां तक मुझे पता है कि उन्होंने (कंपनी) सभी तरह के प्रोजेक्ट किए। रीजनल और नैशनल, लेकिन मुझे सिर्फ रीजनल प्रोजेक्ट के बारे में पता है।'

प्रसाद ने कहा, 'कैंब्रिज एनालिटिका के ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करते हुए भारत के चुनावी प्रक्रिया को गुमराह करने के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। देश को इस मामले में जवाब चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: जानें क्या है फेसबुक डेटा लीक!

गौरतलब है कि कैंब्रिज एनालिटिका डेटा चोरी के आरोपों में घिरी रही है और वह अवैध तरीके से मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश करती रही है। उन्होंने कहा, 'अब यह बात साबित हो गई है कि कांग्रेस कैंब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट थी।

कांग्रेस को डेटा चोरी और मतदाताओं को गुमराह करने के लिए देश से माफी मांगने की जरूरत है।'

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का रिश्ता वैसी कंपनी के साथ था, जिसने मतदाताओं के व्यवहार को अवांछनीय तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग डेटा लीक: BJP आईटी हेड के ट्वीट पर नकवी ने दी सफाई

 

Source : News Nation Bureau

BJP congress Cambridge Analytica cambridge analytica data leak
      
Advertisment