रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं के राखी बांधने पर नाराज देवबंद ने जारी किया फरमान

रक्षाबंधन के त्योहार पर यूपी पुलिस को मुस्लिम महिलाओं के राखी बांधन से नाराज होकर मुस्लिमों के धार्मिक संगठन देवबंद के उलेमाओं ने ऐसी महिलाओं के खिलाफ फरमान जारी कर दिया है

रक्षाबंधन के त्योहार पर यूपी पुलिस को मुस्लिम महिलाओं के राखी बांधन से नाराज होकर मुस्लिमों के धार्मिक संगठन देवबंद के उलेमाओं ने ऐसी महिलाओं के खिलाफ फरमान जारी कर दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं के राखी बांधने पर नाराज देवबंद ने जारी किया फरमान

पुलिसकर्मी को राखी बांधती मुस्लिम महिला (फोटो - ट्विटर)

रक्षाबंधन के त्योहार पर यूपी पुलिस को मुस्लिम महिलाओं के राखी बांधन से नाराज होकर मुस्लिमों के धार्मिक संगठन देवबंद के उलेमाओं ने ऐसी महिलाओं के खिलाफ फरमान जारी कर दिया है और उन्हें तौबा करने की हिदायत दी है।

Advertisment

इस फैसले को लेकर देवबंद ने कहा है कि इस्लाम में गैर मर्द को छूना या बिना पर्दे के उसके सामने जाना नाजायज है। ऐसे में राखी बांधना एक तरीके से गैर इस्लामिक है।

दरअसल 26 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर यूपी पुलिस के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने सौहाद्र और लोगों के बीच पुलिसम में भरोसा कायम करने के लिए आसपास की महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें भरोसा देने को कहा था।

और पढ़ें: केरल आपदा राहत में जुटे जवानों के लिए छात्रों ने बनाई 20 फीट लंबी राखी

इसी क्रम में यूपी समेत देश के कई हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में पुलिसवालों के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी राखी बांधी जिससे देवबंद नाराज हो गया है।

और पढ़ें: आजादी से पहले जब बंट गया था बंगाल, राखी के धागे ने किया था एक, पढ़ें इतिहास

इस लेकर देवबंदी मुफ्ती अहमद ने कहा कि इस्लाम मुस्लिम महिलाओं को राखी बांधने की इजाजत नहीं देता है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने दलील दी कि राखी बांधने के लिए महिलाओं को इस्लाम धर्म की सबसे बड़ी नियामत पर्दे से बाहर निकलना पड़ता है और गैर मर्द को छूना पड़ता है जो नाजायज है।

Source : News Nation Bureau

raksha bandhan up-police rakhi un islamic
Advertisment