जीजेएम के अल्टीमेटम के बाद, दार्जिलिंग के बोर्डिंग स्कूल के छात्र लौट रहे घर

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अल्टीमेटम के बाद दार्जिलिंग के बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब वापस अपने घर लौट रहे हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जीजेएम के अल्टीमेटम के बाद, दार्जिलिंग के बोर्डिंग स्कूल के छात्र लौट रहे घर

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अल्टीमेटम के बाद दार्जिलिंग के बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब वापस अपने घर लौट रहे हैं। जीजेएम ने बेमियादी बंद में बच्चों को वापस लौटने के लिये 12 घंटे की ढील दी थी।

Advertisment

दस दिनों से दार्जिलिंग में चल रहे प्रदर्शन और विरोध के कारण लोगों को परेशानी हो रही है और वहां के हालात खराब हो रहे हैं। यहां बंद के कारण खाने के सामान की कमी हो रही है।

बंद के कारण यहां के बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए समस्या हो रही है। यहां के बोर्डिंग स्कूल्स में विदेशी छात्र भी पढ़ रहे हैं। बंद के कारण यहां के स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

यहां के बंद के कारण विदेशी छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ये छात्र आमतौर पर नेपाल, थाईलैंड और भूटान से आकर यहां स्कूलों में पढ़ रहे हैं। स्कूलों को सबसे ज्यादा दिक्कत खाने-पीने की सामग्री की कमी को लेकर है और इस वक्त उन्हें वापस भेजने को लेकर भी दिक्कत हो रही है। हालांकि जीजेएम के लचीला रुक अपनाने से छात्र अपने घर जा सकेंगे।

यहां पर वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां तक कि एंब्युलेंस के चलने पर भी मरीजों को दिक्कत हो रही है जिसके कारण लोगों में गुस्सा भी बढ़ रहा है। सड़कों पर इस समय सिर्फ पुलिस और सेना के जवान ही नजर आ रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

school children GJM Gorkhaland
      
Advertisment